The Twitter account of actress Kangana Ranaut, who made headlines due to her controversial tweet on social media, has been suspended. Twitter has taken this action after Kangna's controversial tweets. Kangana was said to have made several controversial tweets on the violence in Bengal. It is believed that after the Bengal election results, after the comment on Mamata Banerjee, Kangana 'S twitter account has been locked.
सोशल मीडिया पर अपने विवादित ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर ने ये कार्रवाई कंगना के विवादास्पद ट्वीट्स के बाद की है।बता दें कि कंगना ने बंगाल हिंसा पर एक के बाद एक कई विवादस्पद ट्वीट किया था,माना जा रहा है कि बंगाल चुनाव परिणाम के बाद ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी के बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट पर ताला लगा दिया गया है.
#KanganaRanaut #TMC